एकादशी के मौके पर 9 स्थानो से निशान यात्रा पहुची खाटू श्याम मंदिर मनौना
बगरैन - खाटू श्याम मंदिर मनौना (बरेली) मे श्याम प्रेमी भक्तो की आस्था का सैलाव दिन प्रति दिन वढ़ता जा रहा है , शुक्रवार को एकादशी के मौके पर 9 अलग अलग स्थानो सिरौली बजीरगंज गोठा इटौआ वरीपुरा वरेली आदि स्थानो से श्याम प्रेमी भक्त भारी भीङ के साथ डी जे पर भक्ती गीतो के गुडगान करते बाबा खाटू श्याम मंदिर पहुचकर दर्शन किये एवम सुबह की तथा शाम की आरती मे सम्मलित हुए तथा प्रसाद चढ़ाया ।
तथा सैकडो भक्त दंडबत यात्रा करते मंदिर परिसर मे पहुचे , जिन्हें दर्शन करने के लिए अलग ब्यबस्था कमेटी द्वारा की गयी , वही भक्तो को घंटो लाइन मे लगकर दर्शन हुए , भक्तो के अनुसार लोगो की अर्ज़ी पूर्ण हो रही है
असम्भब काम भी बावा पूर्ण कर रहे है , भक्त भंडारे कर रहे है , वही दान दाता मंदिर निर्माण मे स्वेच्छा से दान कर रहे है एक मंजिल मंदिर का निर्माण हो चुका है , चमत्कारी धाम बाबा खाटू श्याम मन्दिर मनौना पर दूसरे प्रदेशो से भी लोग अपनी मन्नत लेकर पहुच रहे है , आंवला विसौली हाइवे से मंदिर परिसर लगभग 1 कि मी है मंदिर जाने के लिए कच्चा रास्ता ह्रै ,
अव वर्षा का मौसम है भक्तो को वर्षा होने पर अपने वाहन हाइवे पर ही छोडने पडेगे , बृद्व तथा विकलांग भक्तो को मंदिर पहुचने मे भारी परेशानी उठानी पडेगी , मंदिर कमेटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक केविनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिहं से आंवला विसौली हाइवे से मंदिर तक पक्की सडक बनबाने का आग्रह किया है
वही जिलापंचायत द्वारा खडंजा कराने का भी आस्वासन मिल चुका है , श्याम भक्तो के अनुसार योगी सरकार तथा प्रशासन से रास्ते को पक्का कराने की अपील की गयी है ।