मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने रुपयों से भरा दानपात्र किया साफ, पुलिस को दी तहरीर
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):स्वार, मे चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाकर रुपयों से भरा दानपात्र लेकर चोरी को अंजाम दिया। सुबह जब मंदिर में जाकर देखा तो मामले को आसपास के लोगों को एकत्रित कर जानकारी दी।
जिसमें हिंदू संगठनों ने मौके पर जाकर घटना देख पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
घटना जनपद रामपुर के स्वार कस्वा की है, जहां नगर के चक स्वार वाली गली में एक मंदिर है। मंदिर में एक सेविका रहती है, जो वह मंदिर की साफ सफाई पूजा-पाठ आदि का काम देखती है।
इसी तरह रविवार की शाम को सेविका मंदिर का ताला लगाकर अपने घर चली गई। जब रविवार की सुबह आकर सेविका ने देखा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला।
साथ ही मंदिर से रूपयों से भरा दानपात्र गायब होने के साथ और सामान भी इधर-उधर बिखरा मिला। सेविका के अनुसार दानपात्र मे लगभग पांच हजार रुपये थे। यह देख सेविका ने आसपास के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी।
घटना की खबर नगर में आग की तरह फैल गई। जिसे सुनकर मंदिर में सभी हिंदू संगठनों के लोग वहां एकत्रित हुए। वही नगर के भारतीय युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
लेकिन पुलिस ने दूसरे दिन यानी सोमवार तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है।