वरिष्ठ समाजसेवी उमादत शर्मा को किया सम्मानित..

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वरिष्ठ समाजसेवी उमादत शर्मा को किया सम्मानित..

Thursday, June 23, 2022 | June 23, 2022 Last Updated 2022-06-23T07:55:03Z
    Share
वरिष्ठ समाजसेवी उमादत शर्मा को किया सम्मानित..

मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल) समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के रूप में कार्य कर रहे लोगों को विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित करने की कड़ी मे आज आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित होतीलाल शर्मा द्वारा जनपद के प्रमुख समाजसेवी पं उमादत शर्मा को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पं उमादत्त शर्मा ने पं होतीलाल शर्मा को सच्चा जन सेवक ओर गांधी वादी बताते हुए उनके इस अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज को ओर खासतौर से बच्चों को सही मार्गदर्शन देने का काम अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है

आचार्य पंडित होतीलाल जी ने बताया कि हमने जातिवाद और धर्म वाद से हटकर समाज के ऐसे लोगों का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर करने का निर्णय लिया है

 ओर ये अभियान निरंतर जारी रहेगा अभी शिव चौक पर बूटपालिश करने वाले भाईयों के लिए तेज धूप से बचने केलिए छतरी का प्रबंध भी हमने कराया है ओर समय समय पर मजलूम लोगों की सहायता करना ही हमारा उद्देश्य है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close