भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिला प्रशासन से मांगी अनुमति
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक,भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने जिलाधिकारी रामपुर को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं के सम्बन्ध में एक ज्ञापन देने की अनुमति के लिए चाही है।
आदेश शंखधार ने बताया कि हमें समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि हमारे जनपद रामपुर में दिनांक 21 जून 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर तथा पटवाई में पधार रहे हैं।
इन दोनों स्थानों में से किसी भी एक स्थान पर भारतीय किसान संघ रामपुर के द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, निराश्रित गौवंशों से फसलों में हो रहे नुकसान, बृहद गौ संरक्षण केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं व भूख और प्यास से दम तोड़ रहे
गौवंश, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने का संकल्प याद दिलाने,
जिला सहकारी विकास संघ लि. रामपुर की सरकारी बेशकीमती बिल्डिंग को कब्ज़ा मुक्त किए जाने तथा उद्यान विभाग की सरकारी बेशकीमती भूमि (रामलीला मैदान) मिलक को दबंगों से कब्ज़ा मुक्त कराए जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहते हैं।
इसके लिए जिलाधिकारी रामपुर से अनुरोध किया है कि बिलासपुर या पटवाई दोनों में से किसी भी एक स्थान पर केवल एक मिनट का समय निकाल कर मुख्यमंत्री से केवल पांच लोगों को मिलकर एक ज्ञापन देने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
पत्र पर जिला सहमंत्री वीरेश शर्मा, प्रेमबहादुर गंगवार, भजन लाल गंगवार, शिवम शर्मा, अर्चित गंगवार, प्रीतम सिंह यादव, आकाश कुमार, संतोष कुमार, प्रेमराज आदि लोग के हस्ताक्षर हैं।