गुरुवार को चितौरा धनौरा गांव के ग्रामीण एकत्र हुए और ब्लॉक कर्मचारी व अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में काफी समय से गंदगी पनप रही है। जगह जगह कीचड़ और जलभराव के हालात हैं। संक्रमित बीमारी फैलने का अंदेशा है।
लगातार लोगों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इससे ग्रामीणों के लिए दिक्कत ज्यादा हो जाएगी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत सचिव व सफाई कर्मी पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
सफाई कराने की मांग उठाई है। प्रदर्शन में अनीता , मुकेश , दीपू , पप्पू , गोविंद , उमेश ,शेर सिंह आदि मौजूद रहे ।