सहसवान कोतवाली पुलिस ने दो मनचलों को भेजा जेल दो की तलाश जारी।
सहसवान = नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर पुलिस चौकी के पास 4 मनचलों ने एक छात्रा को अश्लीलता करते हुए छेड़ दिया था
जिसका मुकदमा बीती रात्रि छात्रा के पिता ने दर्ज कराया जिसमें अवगत कराया गया कि शनिवार शाम 6:30 बजे के करीब छात्रा मोहल्ला बजरिया से कोचिंग पढ़ कर स्कूटी से अपने घर वापस जा रही थी
जाते वक्त छात्रा अपनी स्कूटी शाहबाजपुर पुलिस चौकी से शाहबाजपुर की ओर मोडी तभी मनचलों ने अपनी बाइक आगे लगाकर अश्लीलता इशारे शुरू कर दिए
जिस पर छात्रा ने शोर मचाया शोर सुनते ही लोग इकट्ठा होने लगे इसी बीच चारों मनचले वहां से रफूचक्कर हो गए
मामला कोतवाली सहसवान में आया तब पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दो युवकों को पकड़वा लिया जिन्हें आज कोतवाली पुलिस ने सक्षम न्यायालय में पेस करने के लिए बदायूं भेज दिया
लेकिन अभी 2 मनचले युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है जिन्हें तलाशने के लिए कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।