गंगा आरती संस्थापक चित्रकूट कमिश्नर श्री दिनेश कुमार सिंह के जन्मदिबस पर हुयी भब्य महाआरती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गंगा आरती संस्थापक चित्रकूट कमिश्नर श्री दिनेश कुमार सिंह के जन्मदिबस पर हुयी भब्य महाआरती

Thursday, July 21, 2022 | July 21, 2022 Last Updated 2022-07-21T13:55:27Z
    Share
गंगा आरती संस्थापक चित्रकूट कमिश्नर श्री दिनेश कुमार सिंह के जन्मदिबस पर हुयी भब्य महाआरती 


गंगा आरती समिति तथा यजमान हुए सम्मानित 

बदायूं = श्री गंगा आरती सेवा समिति भागीरथी घाट कछला द्वारा गंगा आरती के संस्थापक तत्तकालीन जिलाधिकारी मैजूदा चित्रकूट कमिश्नर श्री दिनेश कुमार सिंह के 60 बे जन्मदिवस कें मौके पर भब्य महाआरती का आयोजन किया गया ,

जिसमे  चित्रकूट कमिश्नर श्री दिनेश कुमार सिंह सपरिबार पत्नी श्रीमती विजया सिंह बेटी तथा बेटा यजमान रहे , मां गंगा कीं पूजा अर्चना कर भब्य मां गंगा की आरती करायी ,

आरती से पूर्ब चित्रकूट कमिश्नर श्री दिनेश कुमार सिंह को श्री गंगा आरती सेवा समिति तथा जनप्रतिनिधियो , सामाजिक संगठनो , सामाजिक कार्याकर्ताओ ने भब्य स्वागत कर जन्मदिबस की बधाई दी ,

 श्री दिनेश कुमार सिंह श्री गंगा आरती सेवा समिति , आरती के मुख्य यजमान तथा आरती में विशेष सहयोग करने बाले सभी गंगा भक्तो  को प्रस्शति पत्र तथा मां गंगे  अंग वस्त्र पहनाकर का सम्मानित किया , तथा पंचबटी की भी स्थापना की ।

सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य यजमान अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बदायूं जिले की शान  पूरे भारत मे  पहचान बन चूकी कछला  महाआरती को और भब्य बनाना हम सवकी जिम्मेदारी है

 कछला की आरती एक भब्य रुप ले चुकी हैं जो काशी के वाद यहां नियमित  चार साल से आरती हो रही है , जो आप के सहयोग से  अनबरत जारी रहेगी ,

 गंगा आरती मे सम्मलित होने से मन को शान्ति मिलती हैं जिन गंगा भक्तो ने समिति मे रहकर ,यजमान बनकर तथा सहयोग कर आरती को भब्यता दी हैं बधाई के पात्र हैं ,

गंगा आरती के वाद लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
महाआरती के मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक सी डी ओ ऋषिराज  पी डी अनिल कुमार चेयरमैंन दीपमाला गोयल उमेश सिंह

राठोैर एड हरिप्रताप सिह राठोैर सैनरा वैश्य विश्वजीत गुप्ता अक्षत अशेष ज्योति मेहंदीरता राणा प्रताप सिंह सीमा चौहान रानी सिंह पुण्डीर मोनिका गंगवार अमिता उपाध्याय सुधीर श्री बास्तब अंकित मौंर्या गिरीश पाल सिंह सिसाैदिया

 आचार्य संजीव स्वरूप मुकेश तोमर दीपक तोमर अभय प्रताप सिंह अखिलेश चौहान धनपाल बाबाजी ठा वेदपाल सिहं अशोक तोमर डेविड तोमर गजेन्द्र चौहान प्रतीश गुप्ता हरि अग्रवाल किशन शर्मा नीरज शर्मा सौरभ शर्मा आकाश शर्मा मुनीश अग्रबाल शैलेंन्द्र शुक्ला संजय गौर छबीले चौहान इंतजार अखिलेश मिश्रा जगमोहन सिंह सोभित तोमर मैंजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close