वजीरगंज पुलिस ने अफीम तस्कर को पकड कर जेल भेजा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वजीरगंज पुलिस ने अफीम तस्कर को पकड कर जेल भेजा

Wednesday, August 31, 2022 | August 31, 2022 Last Updated 2022-09-01T05:34:06Z
    Share
वजीरगंज पुलिस ने अफीम तस्कर को पकड कर जेल भेजा बगरैन क्षेत्र मे अफीम तस्करी का कारोवार ज़ोरो पर 


बगरैन -  थाना बजीरगंज क्षेत्र के इटाैआ गाव से पुलिस ने  एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , श्री मान पुलिस अधीक्षक बदायूं एवम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी विसौली के नेतृत्व में तथा थानाध्यक्ष वजीरगंज की अध्यक्षता मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की वरामदगी के अर्न्तगत बजीरगंज पुलिस ने सोनू पुत्र जगमोहन निबासी इटाैआ थाना वजीरगज को 1किलो 40 ग्राम अफ़ीम के साथ करेगी

रोड इंटौआ तिराहें से गिरफ्तार कर मु अ स 320/22 धारा 8/18 एनडी पीएस एक्ट मे जेल दिया , पकड़ी गयी अफीम की कीमत अन्तर्राष्टीय बाजार मे 15 लाख रुपये है , पकड़े गये सोनू पर मु अ स 151/12 धारा 302/201 आई पी सी मुकदमा दर्ज है , जिसमे सजा काट चुके है जमानत पर वाहर थे सोनू को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डे उ नि दिनेश तिवारी हे



का राधेरमन सिंह का हितेश प्रेमी मैजूद रहे , सूत्रो के अनुसार बगरैन क्षेत्र मे अफीम तस्करो का बडा गिरोह काम कर रहा है ,कई लोग जेल लाकर छुट कर वापस आ गये है अव  पुलिस वडे गिरोह के सरगनाओ को पकड कर जेल भेज सकती है I
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close