दबंग भूमाफिया पर हो कार्यवाही, बैनामा हो निरस्त : शंखधार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दबंग भूमाफिया पर हो कार्यवाही, बैनामा हो निरस्त : शंखधार

Friday, September 16, 2022 | September 16, 2022 Last Updated 2022-09-16T14:36:48Z
    Share
दबंग भूमाफिया पर हो कार्यवाही, बैनामा हो निरस्त : शंखधार
 National. 24
रामपुर। भारतीय किसान संघ की बैठक अंबेडकर पार्क सिविल लाइन्स रामपुर में की गई जिसके बाद सभी किसानों ने जुलूस के साथ जिला कलेक्ट्रेट रामपुर पहुंच कर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक रामपुर को सौपा। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि थाना मिलक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करींगा में एक व्यक्ति कृष्ण पाल पुत्र रमेश कुमार जिसका पिछले कई वर्षों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसके द्वारा ही अपने पिता की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा इसे जेल भेज दिया गया था। कई वर्ष जेल में रहने के बाद वापस आ गया था। तभी से यह नशा करने का आधी हो गया और बेहिसाब नशा करने लगा था गांव में कोई रहने व खाने का ठिकाना नहीं है। इधर उधर भीख मांग कर अपनी गुज़र बसर कर रहा था। इसके पास आधार कार्ड तक नहीं था। इसी बीच गांव के रामबाबू पुत्र चुन्नीलाल, मिश्रीलाल पुत्र भीकम व प्रदीप कुमार पुत्र मदन लाल ने योजना बनाकर इसको आधार कार्ड बनाने के नाम पर गांव से ले गए और इसका आधार कार्ड बनवाया जो कि 17 अगस्त 2022 को बना है। तथा इसके पिता की सम्पत्ति में इसका नाम वारिसान के तौर दिनांक 08 सितम्बर 2022 को दर्ज़ कराया गया और दिनांक 11 सितम्बर 2022 को कृष्ण पाल को गांव से बेहटरा निवासी दान सिंह यादव के घर ले गए और बंधक बनाकर उसे ख़ूब नशा कराया और उसके दो दिन बाद 13 सितम्बर 2022 को मिलक लाकर दान सिंह यादव पुत्र इंदर सिंह यादव निवासी बेहटरा थाना मिलक ने अपने नाम बैनामा करा लिया जिसमें दो लाख रुपए नक़द और तीन लाख नब्बे हज़ार रुपए चेक से पेमेंट करना बैनामा से पूर्व दिखाया है जो कि पूरी तरह से गलत व निराधार है जबकि कृष्ण पाल पुत्र रमेश कुमार के नाम से किसी भी बैंक में कोई खाता तक नहीं है।

इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है बैनामा कराने के बाद कृष्ण पाल को ग्राम करींगा के निकट नशे के हालत में छोड़कर चले गए। तब गाँव बालों को जानकारी हुई और कृष्ण पाल ने अपनी आप बीती सुनाई तब गाँव में रोष व्याप्त हो गया उसके बाद सभी ने मिलकर थाना मिलक, उप निबंधक और उपजिलाधिकारी महोदय मिलक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन थाना मिलक द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक रामपुर को ज्ञापन देकर कार्यवाही मांग की गई है। इस अवसर पर राहुल भारद्वाज, चन्द्र प्रकाश गंगवार, अरविन्द गंगवार, प्रमोद गुप्ता, प्रेम बहादुर गंगवार, पवन गंगवार, सुनील शर्मा, उवैस खान, राम प्रकाश, कलयान, छत्रपाल, धर्मेन्द्र, अशोक, शिशु पाल, शतीश, सुरेश, गंगाराम, सीमा, कृष्ण पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close