तहसील अध्यक्ष का सम्मान समारोह
फ़ोटो
वज़ीरगंज (बदायूँ ) । उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संगठन में नगर के पूर्व ब्लॉकबअध्यक्ष विनेश मिश्रा को तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर ब्लॉक के शिक्षकों ने सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया । इस मौके पर ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन हिलाल अहमद ने किया ।
बुधवार को 4 बजे नगर के बीआरसी हाल पर संगठन के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनेश मिश्रा को तहसील अध्यक्ष बनाये जाने पर शिक्षकों ने नव तहसील अध्यक्ष का गर्मजोशी से सम्मान किया । इस मौके पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता , मंत्री सलमान खान ,
एआरपी डॉ महीपाल टण्डन , राजेश कुमार व प्रभाकर मिश्र एवं संचालक हिलाल अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किये । शिक्षकों ने विनेश मिश्रा का फूल मालाओं से सम्मान किया गया जिस पर विनेश मिश्रा ने कहा
कि संगठन और मज़बूत हुआ है एवं अब किसी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस मौके पर राहुल सक्सेना आशुतोष मो अख़लाक़
मुगीस मुहम्मद नरेश नरेंद्र सिंह विमला देवी अनिलेश प्रदीप देवशरण शर्मा जितेंद्र यादव रश्मि वर्मा मनमोहन सिंह आदि शिक्षकगण मौजूद रहे ।
इनसेट
बीईओ के लिए हुआ मौन धारण
वज़ीरगंज । गत दिवसों में ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी योगेश पाल के लंबी बीमारी के चलते हुए निधन पर कार्यक्रम में मौजूद
शिक्षकों ने अपने बीईओ के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि प्रकट की । बताते चलें इससे पुर्व में बीईओ रहे योगेश पाल के बीमारी के चलते ब्लॉक पे रिक्त चल रहे