कादरचौक की न्याय पंचायत बाराचिर्रा की माह - अगस्त, 2023 की न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक मासिक बैठक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कादरचौक की न्याय पंचायत बाराचिर्रा की माह - अगस्त, 2023 की न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक मासिक बैठक

Tuesday, August 22, 2023 | August 22, 2023 Last Updated 2023-08-23T06:35:33Z
    Share
आज बदायूॅं के ब्लॉक कादरचौक की न्याय पंचायत बाराचिर्रा की माह - अगस्त, 2023 की न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय दबरई में किया गया।

 मीटिंग दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 4:00 बजे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए योगेश कुमार सिंह ए आर पी (विज्ञान) ने कहा कि फैमिली सर्वे के अनुसार सभी बच्चों का नवीन नामांकन हो जाना चाहिए साथ ही बच्चों की 80 प्रतिशत उपस्थिति प्रतिदिन होनी चाहिए। संकुल नोडल शिक्षक जमीर अहमद ने बताया कि परिवार सर्वे कर प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग, पुस्तक वितरण कर पोर्टल पर फीडिंग, यू-डायस फर्नीचर

,चहक किट फीडिंग नहीं हुई हो तो शीघ्र कर लें। संकुल शिक्षक अल्पेश कुमार वैश्य ने कहा कि डीबीटी का कार्य पूर्ण कर लें, छात्रों का प्रतिदिन ससमय उपस्थिति व एमडीएम पंजिका में अंकन करें, एसएमसी और पीटीएम बैठक का आयोजन प्रतिमाह करें, दीक्षा पर संचालित शिक्षक प्रशिक्षण लेना और शिक्षकों के मध्य कक्षा व कार्य का विभाजन कर दें।

 संकुल शिक्षक परमानंद ने बताया कि कक्षा एक के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम क्रियान्वयन करें और कक्षा 2 से 3 तक संदर्शिका आधारित पुनरावृत्ति ट्रेकर की पूर्णता करें । संकुल शिक्षक शिवनारायण ने कहा कि कक्षा 4 व 5 में एफ एल एन निर्देशिका क आधारित उपचारात्मक शिक्षण कार्य करें और कक्षा 6 से 8 तक 50 हिंदी व गणित आधारित 50 दिवसीय शिक्षक योजना आधारित उपचारात्मक शिक्षण कार्य करें। संकुल शिक्षिका कामिनी रानी ने बताया कि निपुण तालुका की उपलब्धता व आकलन करें, निपुण कार्य योजना की उपलब्धता व मासिक सापेक्ष अपडेशन करें,

 निपुण लक्ष्य एप पर नियमित आकलन करें, दीक्षा क्यूआर कोड / वीडियो द्वारा नियमित कक्षा शिक्षण कार्य करें, गणित / विज्ञान किट व टीएलएम / प्रिंट रिच का नियमित शिक्षण में प्रयोग करें, पुस्तकालय व खेलकूद सामग्री का प्रयोग व ईशू पंजिका का अपडेशन करें। मीटिंग के बाद कक्षा-कक्ष में टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, जिसमें कक्षा एक भाषा की 22 सप्ताह वर्ण, मात्रा आधारित लम्बा टीएलएम चार्ट आकर्षित एवं प्रशंसनीय रहा शिक्षकों ने खूब सराहा। बैठक के उपरांत सभी शिक्षकों ने गूगल फॉर्म भरा और साथ ही संकुल शिक्षकों ने अपना डीसीएफ को भरकर सबमिट किया।

अंत में प्राथमिक विद्यालय दबरई की प्रधानाध्यापिका नय्यर बेगम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाइस्ता परवीन, नवनीत कुमार, तलत खान,शिव कुमारी शाक्य, विशेष कुमार सिंह, शैला मंजूर, इकबाल फातिमा, रीत राम, अतर सिंह, शिखा सक्सेना, गजेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close