मूसलाधार हो रही बारिश से दीवार गिरी रास्ता हुआ जाम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मूसलाधार हो रही बारिश से दीवार गिरी रास्ता हुआ जाम

Wednesday, August 23, 2023 | August 23, 2023 Last Updated 2023-08-23T07:00:50Z
    Share
मूसलाधार हो रही बारिश से दीवार गिरी रास्ता हुआ जाम

बदायूं सहसवान एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान बेहाल थे रात से बारिश शुरू हो गई लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश लगातार होने से मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मैं डॉक्टर मुजीबुर रहमान के सामने स्वर्गीय मीर अख्तर अली की दीवार का एक हिस्सा भर भरा‌कर गिर पड़ा जिससे रास्ता ही बंद हो गया


 गनीमत रही कि बारिश तेज होने के कारण वहां कोई निकल नहीं रहा था आपको बता दें बाजार को जाने के लिए सबसे ज्यादा चलने वाला रोड है यह जहां से सैकड़ों की तादाद में स्कूल के बच्चे गुजरते हैं

ई-रिक्शा साइकिल निकलते हैं काश अगर तेज बारिश ना होती और स्कूलों की छुट्टी ना होती तो यकीनन यहां कोई बड़ा हादसा हो जाता आपको बता दें अभी भी बाकी बची हुई दीवार काफी जर्जर हालत में है


 वह भी किसी समय गिर सकती है अगर उसे दीवार को भी अभी नहीं गिराया गया तो फिर कोई घटना होने में देर नहीं लगेग।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close