मूसलाधार हो रही बारिश से दीवार गिरी रास्ता हुआ जाम
बदायूं सहसवान एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान बेहाल थे रात से बारिश शुरू हो गई लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश लगातार होने से मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मैं डॉक्टर मुजीबुर रहमान के सामने स्वर्गीय मीर अख्तर अली की दीवार का एक हिस्सा भर भराकर गिर पड़ा जिससे रास्ता ही बंद हो गया
गनीमत रही कि बारिश तेज होने के कारण वहां कोई निकल नहीं रहा था आपको बता दें बाजार को जाने के लिए सबसे ज्यादा चलने वाला रोड है यह जहां से सैकड़ों की तादाद में स्कूल के बच्चे गुजरते हैं
ई-रिक्शा साइकिल निकलते हैं काश अगर तेज बारिश ना होती और स्कूलों की छुट्टी ना होती तो यकीनन यहां कोई बड़ा हादसा हो जाता आपको बता दें अभी भी बाकी बची हुई दीवार काफी जर्जर हालत में है