रामपुर रेलवे स्टेशन के बहुरेंगे दिन, 23 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक
रामपुर। शहर के रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने लगी है, जल्द शहरवासियों को हाईटेक रेलवे स्टेशन मिलेगा। अमृत भारत योजना के तहत 23 करोड़ की लागत से स्टेशन की सूरत बदलने लगी है। जिसमें करीब आधा कार्य पूरा हो चुका है। साल के अंत तक शहरवासियों को हाईटेक रेलवे स्टेशन मिल जाएगा।
प्लेटफार्म नंबर एक को ऊंचा कर दिया गया है। जबकि अब टंकियों के निर्माण के साथ लाइटिंग पर काम शुरू किया गया है। ठेकेदार तेज गति से अपना काम करने में जुटे हुए हैं।
योजना के तहत रामपुर रेलवे स्टेशन पर उच्चीकरण का काम भी किया जा रहा है। स्टेशन पर 15-16 टंकियां हैं जिनको दोबारा से तोड़कर बेहतर बनाया जा रहा है। इसके अलावा अब लाइटिंग पर भी काम शुरू कर दिया गया है।