भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा

Monday, February 26, 2024 | February 26, 2024 Last Updated 2024-02-26T09:45:23Z
    Share
भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा

बदायूँ : 26 फरवरी। जिला सैनिक बन्धु बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों की समस्याओं को सुना गया।


 बैठक में 05 भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण हेतु रजिस्टर में दर्ज करके सम्बन्धित विभाग को भेजने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा।


जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आहवान किया तथा कहा कि पूर्व सैनिक जनपद स्तर पर मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन कराएं तथा बाद में तहसील स्तर पर भी जागरुकता रैली आयोजित कराएं।



भूतपूर्व सैनिकों ने गृह जनपद में शस्त्र लाइसेंस दर्ज करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने शस्त्र से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया और कहा कि जिनका ई-मेल पर एन.ओ.सी.


 आ चुका है उनके शस्त्र जिला में जल्द दर्ज कराये जाएगें।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी 


और सभी उपस्थित सैनिक बन्धुओं से इस योजना का लाभ लेने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने को कहा।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी


 कमाण्डर पूरनमल (अ०प्रा०), वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, जदुनाथ सिंह, पूर्व सैनिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close