प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नौ रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास करेंगे

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नौ रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास करेंगे

Saturday, February 24, 2024 | February 24, 2024 Last Updated 2024-02-24T14:30:26Z
    Share
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नौ रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास करेंगे



नौ अंडरपास का लोकार्पण, तीन का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, क्रॉसिंग पर रहेगी सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नौ रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान भीड़-भाड़ के मद्देनजर क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिए रेलवे ने एसएसपी को लिखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी सोमवार को इज्जतनगर मंडल के बरेली-कासगंज रेल रूट पर बदायूं की सीमा में आने वाले 12 रेलवे क्रॉसिंग में नौ का लोकार्पण और तीन का शिलान्याय करेंगे। कार्यक्रम को देखेते हुए रेलवे ने इन अंडरपास पर सुरक्षा के लिए एसएसपी को लिखा है।

कासगंज-बरेली रेल रूट पर नौ अंडरपास निर्माण का काम पहले ही पूरा हो चुका है।


इन अंडरपास से यूसुफपुर, खुली, महमातपुर, बिनावर, बसंतपुर नगला, नगला सरकी, सजैनी, बसोमा, गठौना और गोरा गांव आदि के लोगों का आवागमन आसान हुआ है।


मकरंदपुर-घटपुरी, घटपुरी-बदायूं, बदायूं-उझानी, सोरो शूकर क्षेत्र-कासगंज सिटी रेलवे स्टेशन के बीच नौ अंडरपास बनकर तैयार हैं। पीएम मोदी इन अंडरपास का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा घटपुरी-बदायूं, उझानी-बितरोई, मकरंदपुर-घटपुरी के बीच अंडरपास का शिलान्यास करेंगे।


इन अंडरपास का होगा लोकार्पण
264, 265 मकरंदपुर-घटपुरी, 269, 272 घटपुरी-बदायूं, 278, 280, 283, 284 बदायूं-उझानी, 304 सोरो शूकर क्षेत्र-कासगंज सिटी रेलवे स्टेशन।

इन क्रॉसिंग का शिलान्यास
276 घटपुरी-बदायूं, 286 उझानी-बितरोई, 267 मकरंदपुर-घटपुरी।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार केन ने कहा कि सोमवार को नौ रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास का लोकार्पण और तीन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्याय करेंगे। इस दौरान इन स्थानों पर भीड़-भाड़ के मद्देनजर सुरक्षा के लिए लिखा गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close