सवा करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सवा करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Saturday, February 24, 2024 | February 24, 2024 Last Updated 2024-02-24T14:34:24Z
    Share
सवा करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

  जनपद बरेली के अंतर्गत थाना मीरगंज पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर करोड़ रोड पर चेकिंग के दौरान एक बड़े तस्कर को पड़ा उसके पास पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम अफीम बारामती इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 25 लख रुपए बताई गई


पुलिस ने अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया संवाद सूत्रों के अनुसार थाना मीरगंज पुलिस ने बीती रात करोड़ रोड पर चेकिंग के दौरान सक के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से ढाई


किलो अफीम ₹10000 नगद बरामद हुए जब आयुक्त को थाने में ले जाकर पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम आयोग उर्फ कल्लू पुत्र लियाकत मोहल्ला मिरधान थाना ब तहसील फरीदपुर जनपद बरेली बताया,


पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह अफीम कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी इंतजार पुत्र अब्दुल वाहिद से लाया है वह इंतजार से अफीम लेकर मीरगंज के गांव गुलरिया में तस्कर राहिल पुत्र जाहिद खान को बेचने जा रहा था। अफीम की तस्करी के वास्ते उसने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल अप 25 CVS 1458 फैजुल्लापुर निवासी जितेंद्र पुत्र रामपाल ने दी थी।। पुलिस ने अभियुक्त अयूव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।



साथ ही साथ तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है ।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं चोरी और आवाकारी अधिनियम के तीन मुकदमे पहले से ही थाना फरीदपुर में दर्ज है,


तस्करी में मददगार अभियुक्त राहिल और जितेंद्र के विरुद्ध भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और इन दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई है ,


वही एक बड़ी कामयाबी को लेकर अफीम तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए थाना मीरगंज पुलिस को वरिषठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने बधाई दी है।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close