वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना दातागंज का औचक निरीक्षण किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना दातागंज का औचक निरीक्षण किया गया।

Saturday, February 24, 2024 | February 24, 2024 Last Updated 2024-02-24T14:52:39Z
    Share
लोकेशन बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना दातागंज का औचक निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 24-02-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना दातागंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अपराध श्री राजीव कुमार वर्मा थाना कार्यालय पर मौजूद
 मिले, सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर आपरेटर मो0 रफी, थाना कार्यलेख पर का0 1583 अंकित कुमार चंदेल,महिला हेल्प डेस्क महिला आरक्षी 590 प्रीति सिसौदिया, व संतरी पहरा ड्यूटी पर म0का0 633 टीना बावर्दी दुरुस्त मौजूद मिले।


 सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना स्थानीय पर बन रहे नए आवासों का निरीक्षण किया गया।महोदय द्वारा गाङियों को डंपिंग यार्ड मे लगाए जाने तथा कैमरों का संचालन सही प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।


 महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी ,


 महोदय द्वारा बताया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग,



 मुख्य चौराहों/सड़क/ढाबों/होटल/बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close