टैंकों की सफाई न होने से गंदा पानी पीने को मजबूर शहरवासी
रामपुर। नगर पालिका शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रही है। सालों से टैंकों की सफाई न होने से घरों में गंदा पानी आ रहा है। शिकायत के बाद भी टैंकों की सफाई नहीं कराई जा रही है।
इसके अलावा कई मोहल्लों में पड़ी डेक्चून की पाइपलाइन में छेद होने से घरों तक नालियों का गंदा पानी पहुंच रहा है। शहर में 43 वार्ड हैं, जिसमें चार लाख लोग रहते हैं। शहरवासियों को 27 ओवरहेड टैंक के जरिये पानी की आपूर्ति होती है।
नियम के अनुसार एक साल के भीतर ही ओवरहेड टैंक की साफ-सफाई होनी चाहिए। नगर पालिका के अंदर ही बने चार हजार लीटर के ओवरहेड टैंक की तीन सालों से साफ-सफाई नहीं हुई है। इसके अलावा कई और टैंक हैं, जिनमें गंदगी जम चुकी है।
इसके चलते घरों में गंदा पानी आ रहा है। इसके अलावा सिविल लाइन, पहाड़ीगेट, डूंगरपुर, नादर बाग, किला क्षेत्र में भी गंदे पानी की समस्या है। किला क्षेत्र की पानी की टंकी की हालत भी जर्जर है।
शहर के मोहल्ला कटकुइयां, चिरान, मोती मस्जिद समेत कुछ इलाकों में पुरानी डेक्चून की पाइपलाइनें पड़ी हैं। ये पाइपलाइन इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि इनमें छोटे-छोटे छेद हो गए हैे। इनसे नाले का पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है
क्या बोले जिम्मेदार -
कुछ टैंकों की साफ-सफाई पिछले साल कराई गई थी। लगातार कर्मियों से इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। जहां भी समस्या आती है उसको दिखवाया जाता है।
- सना खानम, पालिकाध्यक्ष, रामपुर
ओवरहेड टैंक की सफाई कराई गई है। डेक्चून की लाइनों के बारे में अभी संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर परेशानी को दूर कराया जाएगा।