गर्भवती महिला ने अपनी दो बच्चियों की गला घोटकर कर दी हत्या, महिला ने अपने पेट में दराती घोपकर खुद भी आत्महत्या करने का किया प्रयास
रामपुर। स्वार के गांव लच्छीवाला का मझरा खेमवाला में छह माह की गर्भवती महिला ने अपनी दो बच्चियों की गला घोंट कर हत्या कर दी। अपने पेट में भी दराती घोंपकर हत्या का प्रयास किया।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक बृजेश द्विवेदी व सीओ अरुण कुमार ने घटना स्थल व सीएचसी पहुंचकर घायल महिला से जानकारी की।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इसके अलावा घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।