पांच वर्ष में बनकर तैयार हुआ बिजलीघर, बरेली, मुरादाबाद, संभल और रामपुर को होगी विद्युतापूर्ति

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पांच वर्ष में बनकर तैयार हुआ बिजलीघर, बरेली, मुरादाबाद, संभल और रामपुर को होगी विद्युतापूर्ति

Thursday, February 8, 2024 | February 08, 2024 Last Updated 2024-02-09T02:16:16Z
    Share
पांच वर्ष में बनकर तैयार हुआ बिजलीघर, बरेली, मुरादाबाद, संभल और रामपुर को होगी विद्युतापूर्ति

 रामपुर। ओवरलोड की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बिलासपुर के गुलड़िया गांव में 765 केवी का बिजलीघर तैयार किया गया है। इस


 बिजलीघर से आपूर्ति बरेली के सीबीगंज, मुरादाबाद, सम्भल और जनपद रामपुर के लिए विद्युतापूर्ति होगी।

बिलासपुर के ग्राम गुलड़िया में 1267 करोड़ रुपये की लागत से बिजलीघर तैयार किया गया है। मुरादाबाद मंडल के सबसे अधिक क्षमता वाला बिजलीघर है। इसकी विशेषता यह है कि जनपद से बाहर अन्य जिलो की बिजली आपूर्ति देने वाला यह जिले का पहला बिजलीघर है।


वर्ष 2018-2019 से निर्माणाधीन बिजलीघर की आधार शिला पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रखी थी  जो अब बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले इस बिजलीघर का निर्माण संबंधित ग्राम में भूमि खरीदकर सरकार द्वारा कराया गया है। इसका सिविल कार्य, बिजली लाइनों का कार्य पूर्ण हो गया है।

765 केवीए की बिजली लाइन तैयार होने पर 30 दिसंबर को चार्ज हो चुकी है। 400 व 220 केवीए की बिजली लाइनें चार्ज होने पर आपूर्ति सीबीगंज बरेली, सम्भल और मुरादाबाद में भी पहुंचने लगी है। ट्रांसमिशन अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह बिजलीघर पावर ग्रिड की ओर से तैयार किया गया है। 35 साल तक उसी के नियंत्रण व निगरानी में इसका संचालन होगा।

जनपद में जल्द ही दो हो जाएंगे 220 केवीए उपकेंद्र
जनपद में जल्द दो 220 केवीए उपकेंद्रों की संख्या दो होगी। एक तो शंकरपुर स्थित है जबकि दूसरा उपकेंद्र मिलकखानम में बनेगा। उपकेंद्र के लिए बिजली निगम की ओर से जगह का चिन्हाकन कर लिया गया है। उपकेंद्र से बिलासपुर, स्वार तहसील क्षेत्रों में अधिकतर लोड की समस्या रहती है। यहां भी निर्माण होने से जल्द ही उपभोक्ताओं को ओवरलोड की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। इस प्रकार जनपद में दो 220 केवीए के बिजलीघर होंगे। बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार मिलकखानम क्षेत्र में भूमि खरीदी गई है। जहां उपकेंद्र का निर्माण होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। 

बिलासपुर के गुलड़िया गांव में 765 केवीए का बिजलीघर पावर ग्रिड द्वारा तैयार किया गया है। बिजलीघर से मुरादाबाद, सम्भल और बरेली के सीबीगंज के बिजलीघरों को जोड़ा गया है। जिससे कि ओवरलोड की समस्या नहीं आए। यह 1267 करोड़ रुपये की लागत बना है-शुभम खरायत, एक्सईएन ट्रांसमिशन
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close