खेल कूद प्रतियोगिता में राजकुमार ने लगाई सबसे लंबी छलांग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

खेल कूद प्रतियोगिता में राजकुमार ने लगाई सबसे लंबी छलांग

Sunday, February 25, 2024 | February 25, 2024 Last Updated 2024-02-25T11:23:21Z
    Share

खेल कूद प्रतियोगिता में राजकुमार ने लगाई सबसे लंबी छलांग


रामपुर। पटवाई के मिलक स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों को खो खो, रिले रेस, कबड्डी, गोला फेंक, 100 मीटर रेस, लंबीकूद आदि खेल खिलवाए


 गए। खो-खो के सीनियर बालिका वर्ग में मार्स हाउस तथा जूनियर गर्ल्स ग्रुप में अर्थ हाउस विनर रहा। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में वीनस हाउस तथा रिले रेस में मार्स हाउस का दबदबा रहा।


इसी प्रकार शॉटपुट में अर्थ हाउस से सृष्टि व जोया ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर अपने हाउस को विजयी बनाया। दूसरी ओर बालक वर्ग में लंबीकूद में राजकुमार प्रथम, यश द्वितीय और दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे।


 100 मीटर रेस में मार्स हाउस के सयान प्रथम तथा वीनस हाउस के तुषार द्वितीय स्थान पर रहे।
इसके साथ ही विद्यालय के किंडरगार्डन वर्ग तथा जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों में भी विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं।


 जिनमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

 उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रधानाचार्य अमित के साथ विद्यालय पूजा अरोरा, कुलदीप कौर, खेल शिक्षक दीपा, अदनान, नसरीन, नेहा, सिमरन मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close