करदाताओं की मदद से हासिल होगा पांच ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य : विधायक
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। सरकार की सुलभ नीतियां व व्यापारियों और उद्योपतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
इसी रफ्तार से देश आगे बढ़ेगा तो जल्द ही पांच ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल होगा।रविवार को टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर व एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स के संयुक्त तत्वावधान में हाईवे स्थित एक होटल में ज्ञानार्जन शिविर का आयोजन किया गया।
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रथम तकनीकी सत्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुयष अग्रवाल ने गलत बिलिंग
और खरीद फरोख्त के कारण जीएसटी में पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दिल्ली के अभिषेक राजन ने जीएसटी की धारा 129 व 130 के बारे में बताया।
इस दौरान शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार व्यापार विरोधी नियमों को समाप्त कर कारोबारियों और उद्यमियों के हितों के लिए कदम उठा रही है। देश के हित में सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति आर्थिक उन्नति का कारण बन रही है। यही कारण है
जो भारत एक मजबूत व साधन संपन्न राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पांच ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लक्ष्य तय किया है।
यदि हमारे देश के सीए, टैक्स अधिवक्ता, टैक्स पेयर्स इसी प्रकार से सहयोग करेंगे, तो निश्चित रूप से हम आगामी कुछ समय में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि यह बेहद सुनहरा अवसर है, जब सरकार ने कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बनाया है। द्वितीय तकनीकी सत्र में दिल्ली के सुशील कुमार गुप्ता और राजेंद्र अरोरा ने जीएसटी कानूनी स्वरूप के बारे में जानकारी दी।
इस बीच सभी ने संयुक्त रूप से शहर विधायक आकाश सक्सेना को एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स का मानद सदस्य मनोनीत किया। कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष आरके अग्रवाल,