प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने मृतक ई रिक्शा चालक के परिवार की राशन, सब्जी सहित आर्थिक मदद की।
मुजरिया=विगत दिनों ई रिक्शा चालक की हत्या के बाद तंगी से जूझ रहे परिवार की थाना पुलिस ने की मदद।
प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह सगराय के मृतक ई रिक्शा चालक बंटू के गरीब परिवार से मिलने उसके घर पहुंची।घर पहुंचकर पीड़ित गरीब परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार की राशन,सब्जी, दाल आटा सहित आर्थिक मदद की।
गरीब परिजनों से मिलकर 5100रुपए नगद और खाने पीने का राशन उपलब्ध कराते हुए सहानुभूति प्रकट की।