राजवीर मर्डर केस में पुलिस को मिला अहम सुराग
चौंकाने वाला हो सकता है खुलासा,,
जनपद शाहजहांपुर के अंतर्गत थाना परौर क्षेत्र में राजवीर सिंह पुत्र मुलायम सिंह निवासी कस्बा बिसौली मोहल्ला शिव कॉलोनी थाना बिसौली जिला बदायूं उम्र 37 वर्ष गत दिवस शुक्रवार को अपने काम से अपने घर से तालिकापुर में स्थित ससुराल में अपनी पत्नी सोनी वह दो
बेटे दिव्यांश तथा सूर्यांश से मिलने के लिए गए थे ।वह रात में लगभग 10:30 बजे तालिकापुर गांव पहुंचे उसके बाद कार से उतर कर वह जब वह अपनी ससुराल के दरवाजे पर पहुंचे तो अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, मैं ससुराल में रहकर बैंक में लोन करने का कार्य भी करते थे
अंधाधुंध फायरिंग होने के बाद उनको तीन गोली लगी थीं, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए ,घायल होने के उपरांत उनको जिला अस्पताल लाया गया, इसके बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था।
मृतक राजवीर सिंह के पिता मुलायम सिंह निवासी बिसौली जिला बदायूं नेअगले अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है ,उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजवीर सिंह बिसौली से तालिकापुर गया था और उसकी अज्ञात लोगों ने
गोली मार कर हत्या कर दी पुलिस ने ग्राम कोराडिया के दो लोगों से पूछताछ की और पूछताछ करने के बाद उनको छोड़ दिया गया घटना के खुलासे के लिए एसओजी टीम समेत चार टीमें गठित की गई है,
सभी टीमें अपने स्तर से घटना के खुलासे के लिए लगी हुई है, टीम को घटना के कुछ कुलू मिले हैं पुलिस और भी साक्षय जुटाने में लगी हुई है पुलिस के शक की सुई उनके करीबी के इर्द-गिर्द ही घूम रही है
घटना का खुलासा एकदम से चौंकाने वाला होगा ऐसा थाना परौर के निरीक्षक सोनी शुक्ला ने बताया कि मृतक के पिता मुलायम सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।।
।उठ रहे कई सवाल।
पुलिस ने मृतक राजवीर सिंह के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने में लगी है, जबकि राजवीर सिंह की गांव में किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी, उसका गांव में किसी से आज तक झगड़ा भी नहीं हुआ था
जिसके चलते कई सवाल उठ रहे हैं कि राजवीर सिंह की हत्या क्यों की गई और हत्या करने वाले कौन लोग हैं, हत्यारे अगर बदायूं सेलगते तो रास्ते में उनका काफी मौका मिल सकता था। सवाल यह भी उठ रहा है