आंवला पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आंवला पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

Sunday, February 18, 2024 | February 18, 2024 Last Updated 2024-02-18T16:22:09Z
    Share
आंवला पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

जिला बरेली के अंतर्गत तहसील आंवला में काफी समय से बहन चोरी की घटनाएं हो रही थी बहन छोड़ी के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवंक्षेत्राधिकारी महोदय आवंला नीलेश मिश्रा ,


प्रभारी निरीक्षक आवाला राजकुमार शर्मा ,के द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध थाना इस तरह से एक टीम गठित की गई टीम में उप निरीक्षक मोहित चौधरी, छत्रपाल सिंह ,पुलिस बल सहित देवी पल बदायूं रोड कस्बा वाला के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसमें राकेश पुत्र होरीलाल,


यशपाल पुत्र कुमार सेन, प्रदीप पुत्र जय सिंह, अजीत पुत्र भागीरथ, इनके पास चार मोटरसाइकिल बरामद की गई ,अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर को थाना वाला पुलिस टीम द्वारा ई-चालान एप से चेक किया गया उसके बाद पूछताछ के दौरान और अन्य चोर भी पकड़े गए


 ,चारों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बदायूं ब बरेली के आसपास के थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं, पुलिस ने आठ बाहन चोरों को उनकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया जिनसे 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई जिनके नाम राकेश पुत्र होरीलाल निवासी बढ़िया भाषी


 थाना कुमार गांव यशपाल पुत्र कुमार सेन थाना कुमार गांव दयाशंकर पुत्र तालेवार थाना कुमार गांव अवधेश सिंह नरेश सिंह मनीष पाल पुत्र प्रताप सिंह जाहिर पुत्र बेचे अजीत पुत्र भागीरथ थाना कुमार गांव से पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो चोरों के मुख्य सरगना


 राकेश पुत्र होरीलाल का नाम प्रकाश में आया उसने बताया मेरे पास कोई कार्य नहीं है ना ही मैं कोई कार्य करता हूं मैं बेरोजगार होने के कारण मोटरसाइकिल अन्य थाना क्षेत्र से चोरी करके उसे 15 से 20000 में बेच देता हूं इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंग


पंजीकरण गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वाला राजकुमार शर्मा उपनिरीक्षक मोहित चौधरी एवं छत्रपाल सिंह हाइट कांस्टेबल विनोद कुमार शमशेर


अली अरुण कुमार कांस्टेबल मोनू कुमार कुलदीप कुमार मोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपनी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close