होलिका दहन के स्थान पर कब्जा, डीएम से कार्रवाई की मांग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

होलिका दहन के स्थान पर कब्जा, डीएम से कार्रवाई की मांग

Sunday, February 25, 2024 | February 25, 2024 Last Updated 2024-02-25T11:17:49Z
    Share
होलिका दहन के स्थान पर कब्जा, डीएम से कार्रवाई की मांग


बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद टप्पा अहमदनगर के मझरा मंगू नगला में कुछ लोगों ने होलिका दहन के स्थान पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इस पर गांव के लोगों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

मझरा मंगू नगला निवासी हीरालाल, रामदास, महावीर, सुरेश, गणेश, रामनाथ, किशनलाल, बेचेलाल, रवि, मोरपाल, चोब सिंह, जोगेंद्र और पिंटू आदि लोग शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचे।



उन्होंने बताया कि उनके गांव में कई वर्षों से होलिका का दहन होता आ रहा है। अब वहां कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया और निर्माण कराना शुरू करा दिया है। कुछ दिन पहले उन्होंने लेखपाल से इसकी शिकायत की थी


लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने जगह खाली कराने की मांग की है। इस संबंध में लेखपाल लवी भारद्वाज ने बताया



कि इस संबंध में सूचना मिली है। मौके पर जाकर जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close