होलिका दहन के स्थान पर कब्जा, डीएम से कार्रवाई की मांग
बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद टप्पा अहमदनगर के मझरा मंगू नगला में कुछ लोगों ने होलिका दहन के स्थान पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इस पर गांव के लोगों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मझरा मंगू नगला निवासी हीरालाल, रामदास, महावीर, सुरेश, गणेश, रामनाथ, किशनलाल, बेचेलाल, रवि, मोरपाल, चोब सिंह, जोगेंद्र और पिंटू आदि लोग शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उनके गांव में कई वर्षों से होलिका का दहन होता आ रहा है। अब वहां कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया और निर्माण कराना शुरू करा दिया है। कुछ दिन पहले उन्होंने लेखपाल से इसकी शिकायत की थी
लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने जगह खाली कराने की मांग की है। इस संबंध में लेखपाल लवी भारद्वाज ने बताया