बरेली मण्डल में 20 लाख मुसलमान होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने नहीं दिया किसी मुसलमान को टिकट।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरेली मण्डल में 20 लाख मुसलमान होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने नहीं दिया किसी मुसलमान को टिकट।

Friday, March 22, 2024 | March 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T14:00:57Z
    Share
महत्वपूर्ण ब्यान 

समाजवादी पार्टी मुसलमान का टिकट काटकर मुसलमान से कहती है, अब भाजपा हराओं।

बरेली मण्डल में 20 लाख मुसलमान होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने नहीं दिया किसी मुसलमान को टिकट।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने प्रेस के माध्यम से ब्यान जारी करते हुए कहा आज समाजवादी पार्टी में मुसलमान की हालत सियासी यतीम की तरह हो चुकी है। जिस लोकसभा में 4-5 लाख मुसलमान की संख्या हैं, जहाँ मुसलमान के टिकट का हक बनता है, वहाँ समाजवादी पार्टी मुसलमान का टिकट काट कर आम मुसलमान से कहती है,

 अब भाजपा को हराना है, आखिर कब तक समाजवादी पार्टी मुसलमान को भाजपा का डर दिखाकर मुसलमान के सियासी हक के साथ ना इन्साफी करती रहेगी, यह समाजवादी पार्टी की मुसलमानों के साथ सोची-समझी साजिश हैं। अब विपक्षी पार्टियां भी मुसलमान की समाजवादी पार्टी में हालत देखकर मुसलमानों पर सियासी तरस खाने लगी है।

बरेली मण्डल में 20 लाख मुसलमान होने के बावजूद किसी लोकसभा में किसी मुसलमान को टिकट नहीं दिया गया, अब समाजवादी पार्टी का MY व PDA में बरेली मण्डल में मुसलमान गायब है। बरेली मण्डल में इकलोती बदायूँ लोकसभा से 5 बार मुसलमान सांसद रहा। बदायूँ से टिकट काटकर मुसलमान की सीट समाजवादी पार्टी ने पहले ही खत्म कर दी।

आखिर कब तक मुसलमान का टिकट काटकर समाजवादी पार्टी मुसलमान से यह कहती रहेगी कि भाजपा हराओं कभी मुसलमान को टिकट देकर बाकी से भी समाजवादी पार्टी यह कह कर दिखाए कि भाजपा हराओं।

इसलिए मुसलमानों सेचो, समझों, फिर सियासी फैसला करों समाजवादी पार्टी तुम्हारी कौम के MP, MLA नहीं बनाना चाहती सिर्फ तुम्हारा वोट लेना चाहती हैं। मुसलमान का सियासी बजूद खत्म करना चाहती है।

पैसा लेकर चुनाव लडाने वाले कुछ फर्जी मुसलमान नेताओं ने चुनाव नजदीक आते ही अपनी-अपनी दुकानें खोल ली है। जो पैसा लेकर चुनाव लडाने के लिए जनता में मशहूर हो चुके है, उनसे भी आम मुसलमान को सावधान रहना है वरना ऐसे फर्जी मुसलमान नेता कौम का चुनावी सौदा कर लेंगे।

मैं लोकसभा चुनाव में मुसलमान को समझानें की अपनी सियासी जिम्मेदारी समझता हूँ, जो मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूँ और आगे भी निभाता रहूँगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close