सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत
मिलक: केमरी। बुधवार देर रात केमरी थाना क्षेत्र के मिलक रोड पर एक ढाबे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से
मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी शाकिब शम्सी (30) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम जिवाई जदीद निवासी ग्राम प्रहरी राहुल ने सड़क हादसे की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि रात करीब 11:30 बजे ग्राम जिवाई जदीद के आगे मिलक रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी
और फरार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की मगर रात में मृतक के पास से कोई दस्तावेज न मिलने के कारण शव को जिला अस्पताल भेज दिया।