सड़क ने बयां कर दी सरकारी दावों की जमीनी हकीकत
बदायूं। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे धराशायी साबित हुए। बदायूं-मथुरा मार्ग पर कछला के गंगा घाट की ओर पैदल गए श्रद्धालुओं को कई स्थानों पर गड्ढों से होकर गुजरना पड़ा
अलीपुर मढ़ैया गांव के निकट सड़क की हालत ज्यादा खराब थी। कंकड़-पत्थर पैरों में चुभे। यह स्थिति तब है लंबे समय से शासन प्रशासन के अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रहे हैं।
इन दावों की वजह से उम्मीद की जा रही थी कि शिवरात्रि से पहले सड़कों को गड्डा मुक्त किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। जिम्मेदार अभियंता एक दूसरे पर टालते नजर आए।
जिम्मेदारों ने एक दूसरे पर टाला
लोक निर्माण विभाग मनीष सिंह ने कहा कि सड़क लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दी। अब प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात करते हैं ताकि वे दिखवा सकें और सड़क ठीक हो सके।