शिव मंदिर दहमी पर जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों का उमडा जन सैलाव हजारों की संख्या में भक्तों ने किया दर्शन, लगी लंबी लाइने

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव मंदिर दहमी पर जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों का उमडा जन सैलाव हजारों की संख्या में भक्तों ने किया दर्शन, लगी लंबी लाइने

Thursday, March 7, 2024 | March 07, 2024 Last Updated 2024-03-08T05:41:33Z
    Share
शिव मंदिर दहमी पर जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों का उमडा जन सैलाव हजारों की संख्या में भक्तों ने किया दर्शन, लगी लंबी लाइने 


जनपद बदायूं के अंतर्गत ग्राम दहमी में स्वयंभू शिव मंदिर पर जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों की भीड़ का तांता लगा हुआ है प्राचीन शिव मंदिर पर दूर दराज से शिव भक्तों का आगमन महाशिवरात्रि पर होता है


 जिसके मत देना य पुलिस प्रशासन की भी यहां व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहता है मंदिर कमेटी के लोगों के द्वारा विशेष सहयोग किया जाता है गांव मैं भंडारे का आयोजन किया जाता है


तथा गांव में शिवरात्रि के दिन भंडारे मेला आदि का कार्यक्रम भी होता है मेले में तमाम प्रकार के झूले एवं मीना बाजार दुकान लगाई जाती है

 दूर-दूर से आने वाले से भक्तों का बहुत सहयोग रहता है, शिव भक्त जल चढ़कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं, व शिव महादेव माता गोरा को अनेकों प्रकार के फल व अन्य प्रकार के पकवान चढ़कर


 अपनी मनोकामनाओं को मांगते हैं मेले में लगी सुंदर दुकानों को देखने का एक अलग ही उत्साह उत्पन्न होता है

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close