AAP सभासद ने नगर पालिका की ओर से मिलने वाले सभासद भत्ते के चैक को अगले 5 वर्षों तक अनाथ आश्रम को दान करने का ऐलान किया: ज़फ़र

Notification

×

All labels

All Category

All labels

AAP सभासद ने नगर पालिका की ओर से मिलने वाले सभासद भत्ते के चैक को अगले 5 वर्षों तक अनाथ आश्रम को दान करने का ऐलान किया: ज़फ़र

Thursday, March 7, 2024 | March 07, 2024 Last Updated 2024-03-07T10:56:55Z
    Share
AAP सभासद ने नगर पालिका की ओर से मिलने वाले सभासद भत्ते के चैक को अगले 5 वर्षों तक अनाथ आश्रम को दान करने का ऐलान किया: ज़फ़र

आज दिनांक 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार को रामपुर नगर पालिका परिषद के सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ जिसमे चेयरपर्सन एवं अधिशासी

अधिकारी ने सभी सभासदों को बोर्ड बैठक में भत्ते के रूप में चैक वितरित किए।
बैठक में आम आदमी पार्टी से वॉर्ड 36 के सभासद व AAP सभासद दल के नेता मोहम्मद ज़फ़र ने अपने वर्तमान और अगले 5 वर्षो तक मिलने वाले भत्तों के चैक को


 अनाथ आश्रम को दान करने का ऐलान किया और कहा आम आदमी पार्टी अवाम को सुविधाएं मुहैया कराने आई है और सभासद वार्ड की आवाम को नगर पालिका द्वारा सुविधाएं मुहैया कराने के लिएं चुना जाता है


 ना की बोर्ड बैठक से भत्ते प्राप्त करने के लिएं मोहम्मद जफर ने ऐलान करते हुए कहा की मेरा वर्तमान और भविष्य में मिलने वाले समस्त भत्ते के चैक को अनाथ आश्रम में रहने वाले यतीम बच्चों को दान किया जाए।

सभागार में मोजूद सभी बोर्ड सदस्यों ने आप पार्टी के सभासद के इस कार्य की काफी सराहना की।


साथ ही साथ मौहम्मद ज़फ़र ने सुझाव दिया कि नगर पालिका के अंदर एक android फोन की एप्लीकेशन को तैयार कराया जाए जिससे कि पूरा लिखा-जोखा उसमें देखा जा सके और सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में आसानी हो।

उन्होंने अपने वार्ड 36 में लोगों को पीने को मिल रहे गंदे पानी के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी व जे.ई से कहा कि मेरे वार्ड में आकर सर्वे किया जाए और जिन मोहल्लों में लोगों को गंदा पानी पीने को मिल रहा है उस जगह नई पाइपलाइन डलवाकर लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाए।


सभागार में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रमज़ान और ईद उल मुबारक का त्यौहार करीब है जिसके मद्दे नज़र कब्रिस्तानाे और मस्जिदो आदि जगहों के आस-पास साफ-सफाई के अतिरिक्त रौशनी का इंतजाम होना बहुत जरूरी है इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर सोलर लाईट लगवाने की मांग की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close