कैंटर की टक्कर से बाइक सवार अभय कुमार की मौत,साथी गंभीर रूप से घायल
रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कैंटर की टक्कर से बाइक सवार अभय कुमार (27) की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिलक चिकना गांव के पास मंगलवार को हुआ। पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी अभय कुमार (27) अपने अजीमनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर शुमाली गांव निवासी साथी प्रदीप कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पटवाई
से रामपुर की ओर आ रहा था। बाइक अभय कुमार चला रहे था, जबकि प्रदीप कुमार पीछे बैठा था। रास्ते में मिलक चिकना गांव के पास एक कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार प्रदीप कुमार और अभय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने अभय कुमार को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराय। अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है।