उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
डॉ. आदित्य गुप्ता के सहयोग से करायी गयी ब्लड ग्रुप की जाँच।
उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने डॉक्टर रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल के डॉ. आदित्य गुप्ता से छात्रों के ब्लड के टेस्टिंग का अनुरोध किया । अनुरोध को डॉक्टर आदित्य गुप्ता ने सहर्ष स्वीकार कर लिया
और सायं चार और पाँच बजे के मध्य अपनी सेवाएं देने की सहमति दे दी छात्र अपने प्रधानाध्यापक के साथ तथा समय हॉस्पिटल पहुँच गये। डॉ आदित्य गुप्ता ने फौरन अपने स्टॉफ से ब्लड टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ करा दिया।
इस दौरान ही प्रधानाध्यापक ने डॉक्टर गुप्ता से शैक्षिक भ्रमण का भी अनुरोध किया इस अनुरोध को भी उन्होंने स्वीकार कर लिया और अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल
कर स्वयं छात्रों के मध्य आकर अपने मृदुभाषी अंदाज में छात्रों को ब्लड बैंक , ब्लड डोनेट, ब्लड टेस्टिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉक्टर आदित्य गुप्ता छात्रों से मिलकर बहुत प्रसन्न थे उन्होंने इस हेतु प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद की ओर मुख़ातिब होते हुए कहा - मैं आपको कल्पनाओं में प्रणाम करता हूँ क्योंकि आप छात्रों के लिए सदैव नये-नये कार्य इजाद करके लाते हैं।
पिछले दिनों विद्यालय के लिए मल्टीपल हैंडवाश के लिए हमारे हॉस्पिटल से सहयोग लिया आप बच्चों के हितकारी कार्यों में हॉस्पिटल से सहयोग का भरोसा करते हैं इसके लिए हम आपके आभारी हैं।