कुरान मुकम्मल होने पर बांटी मिठाई
बिलासपुर/मसवासी। नगर के मोहल्ला बिशारतनगर स्थित मस्जिद में तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफिज वाहिद अली ने कुरान सुना और हाफिज शराफत ने सना। हाफिजों की गुलपोशी भी गई। आरिफ का अरोमा, हाफिज अलीम रजा,
हाफिज परवेज, मंजू खां, भूरा खान, मोहम्मद अजान खानआदि मौजूद रहे। वहीं मसवासी की मोती मस्जिद में कुरान मुकम्मल हुआ। सोमवार को 22वीं तरावीह में हाफिज मोहम्मद आरिफ ने कुरान सुनाया,
जबकि हाफिज मोहम्मद शाकिर ने कुरान सुना। चादं मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने रमजान की फजीलत के बारे में बताया।