कुरान मुकम्मल होने पर बांटी मिठाई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कुरान मुकम्मल होने पर बांटी मिठाई

Wednesday, April 3, 2024 | April 03, 2024 Last Updated 2024-04-03T08:11:14Z
    Share
कुरान मुकम्मल होने पर बांटी मिठाई


बिलासपुर/मसवासी। नगर के मोहल्ला बिशारतनगर स्थित मस्जिद में तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफिज वाहिद अली ने कुरान सुना और हाफिज शराफत ने सना। हाफिजों की गुलपोशी भी गई। आरिफ का अरोमा, हाफिज अलीम रजा,


हाफिज परवेज, मंजू खां, भूरा खान, मोहम्मद अजान खानआदि मौजूद रहे। वहीं मसवासी की मोती मस्जिद में कुरान मुकम्मल हुआ। सोमवार को 22वीं तरावीह में हाफिज मोहम्मद आरिफ ने कुरान सुनाया,


जबकि हाफिज मोहम्मद शाकिर ने कुरान सुना। चादं मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने रमजान की फजीलत के बारे में बताया।


 इस दौरान मोहम्मद कासिम, मोहम्मद मेहरबान, मोहम्मद फारूक अंसारी, मास्टर यूनूस, मोहम्मद रहीस मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close