मथुरा में कवि सम्मेलन में जनपद बदायूं के युवा रचनाकार षट्वदन शंखधार को सम्मानित किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मथुरा में कवि सम्मेलन में जनपद बदायूं के युवा रचनाकार षट्वदन शंखधार को सम्मानित किया

Monday, June 17, 2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-17T08:33:12Z
    Share
बदायूं।जनपद मथुरा में कवि सम्मेलन में जनपद बदायूं के युवा रचनाकार षट्वदन शंखधार को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक सारथी परिवार के सचिव मफतलाल अग्रवाल ने कहा कि हमारा सारथी परिवार युवा रचनाकारों को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है ।

अच्छे कवियों को मंच प्रदान कर रहे हैं सारथी परिवार के अध्यक्ष दीपक गोयल ने बताया कि प्रत्येक जनपद से हम ऐसे कलाकारों को मंच प्रदान कर रहे हैं

जिससे युवाओं को मंच मिल सके कार्यक्रम संयोजक मफतलाल अग्रवाल ने बदायूं के युवा कवि षट्वदन शंखधार को पटका पहनाकर और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया



 ।सम्मान समारोह में साहित्यकार डॉक्टर ओमपाल सिंह निडर पूर्व सांसद फिरोजाबाद पदम अलबेला हाथरस , डॉक्टर देवेंद्र ,संतोष सागर ,विदिशा उमेश चंद्र गर्ग ,डॉक्टर चेतन्य चेतन बरेली, बीपी मिश्रा बेधड़क,कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close