प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला कुशीनगर में जनपद बदायूं के तीन शिक्षक सम्मानित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला कुशीनगर में जनपद बदायूं के तीन शिक्षक सम्मानित

Sunday, June 16, 2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-17T02:35:00Z
    Share
प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला कुशीनगर में जनपद बदायूं के तीन शिक्षक सम्मानित

बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन विमर्श कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 जून 2024 को पी. एन. नेशनल स्कूल फाजिलनगर जनपद कुशीनगर में किया गया। जिसमे प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से आए उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।


जिसमें जनपद बदायूं से चंचल उपाध्याय (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय कोट विकास क्षेत्र बिसौली,सुशांत सक्सेना (सहायक अध्यापक) उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया विकास क्षेत्र आसफपुर


,ओमेंद्र प्रताप सिंह (सहायक अध्यापक) प्राथमिक विद्यालय नवादा मधुकर विकास क्षेत्र दातागंज द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास,उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण निर्माण व शैक्षिक प्रतियोगिताओं हेतु छात्रों के लिए किए जा रहे

 उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय प्रयासों हेतु आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामजियावान मौर्य, जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता सत्येन्द्र कुमार मौर्य एवं मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया


कार्यशाला के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात जनपद वार शिक्षकों द्वारा छात्रों को उत्कृष्ट बनाने हेतु अपने विद्यालय में किए जा रहे

 प्रयासों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया व कैसे बच्चो का सर्वांगीण विकास हो इस पर बेहद प्रभावशाली विचार विमर्श किया गया। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा अनमोल रत्न सम्मान से प्राप्त शिक्षिका चंचल उपाध्याय द्वारा बेहद प्रभावशाली ढंग से अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु किए


 जा कार्यों एवं प्रयासों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया
कार्यशाला के द्वितीय दिवस में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए किए जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों एवं स्तंभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई


व इसमें सक्रिय रूप से नियमित टेक्निकल सहयोग करने वाले समस्त शिक्षकों के अथक प्रयासों एवं कार्यों को भी पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया उक्त कार्यशाला में पधारे समस्त अतिथियों एवं आगंतुकों द्वारा बेसिक शिक्षा के उत्थान,शिक्षक के सम्मान,


मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने वाली अत्यंत प्रभावशाली टीम मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त कार्यों को सराहा एवं टीम को असीम शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर समस्त अतिथिगण


, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारीगण,जिला समन्वयक(प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता),मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ,अवनींद्र जादौन,वीरेंद्र परनामी,मिशन शिक्षण संवाद टीम कुशीनगर के साथ साथ संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए उत्कृष्ट शिक्षक उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close