*समाचार*
वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण जन सेवा: मानवेन्द्र सिंह
स्वस्थ पर्यावरण के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना सम्भव नहीं: मानवेन्द्र सिंह
बी एम बी एल जैन सेवा न्यास द्वारा कराई गई पर्यावरण प्रतियोगिता का परिणाम हुआ जारी।
- राजस्थान के जयपुर निवासी मनीष भारद्वाज ने प्रथम, उत्तराखंड के देहरादून निवासी अंकित तिवारी ने द्वितीय एवं राजस्थान के सरवाड़ निवासी अक्षय अजमेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
मुरादाबाद : बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा कराई गई पर्यावरण प्रतियोगिता 2024 का परिणाम मानवेन्द्र सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद, प्रो० विपिन जैन प्राचार्य टिमिट
एवम डा० विशेष गुप्ता प्रख्यात समाजशास्त्री एवम पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संयुक्त निर्णय से न्यास के सचिव नमन जैन द्वारा घोषित किया गया।
बुद्धि बिहार स्थित बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के मुख्य कार्यालय में सचिव नमन जैन ने परिणाम घोषित करते
हुए बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान जयपुर के मनीष भारद्वाज प्रथम, उत्तराखंड देहरादून के अंकित तिवारी द्वितीय एवं राजस्थान सरवाड़ के अक्षय अजमेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया, जबकि चार प्रतिभागियों उत्तर प्रदेश बरेली की शाहरीन शेख,
मुरादाबाद की कृतिका जैन, वसुधा गुप्ता एवं सम्भल के बबराला निवासी शिवप्रताप सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण को सहेज कर रखना सबसे महत्वपूर्ण जन सेवा है
, स्वस्थ पर्यावरण के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना सम्भव नहीं है, उन्होंने बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा समय-समय पर कराए जाने वाले सेवा एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए
पर्यावरण प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा कदम बताया एवं लोगों से स्वस्थ पर्यावरण के प्रति प्रत्येक जन मानस से प्लास्टिक से सचेत रहकर पेड़ और पानी के संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी
पर्यावरण के प्रति समाज में संवेदनशीलता एवं सामाजिक समरसता के भाव का विस्तार हो इसीलिए यह प्रतियोगिता करवाई जाती है। न्यास विभिन्न अवसरों पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं भविष्य में निरंतर कराता रहेगा। पुरस्कार प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेना लोगों की सामाजिक जागरूकता को प्रदर्शित करता है। यह सत्य है सभी विजेता नहीं हो सकते कुछ प्रतियोगी बहुत कम अंतर से ही पीछे रहे। जिन्होंने कोई पुरस्कार नहीं जीता है वह निराश न हो आप जैसे जागरुक लोगों के भविष्य में आपके पास अपनी योग्यता साबित करने
के अनेक अवसर न्यास प्रदान करेगा साथ ही पवन कुमार जैन ने निर्णायक मंडल के सदस्य मानवेन्द्र सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद, प्रो० विपिन जैन प्राचार्य टिमिट एवम डा० विशेष गुप्ता प्रख्यात समाजशास्त्री एवम पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग
को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक संभव जैन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम न्यास की वेबसाइट पर भेज दिया गया है। न्यास के सचिव नमन जैन ने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन अमन जैन के तकनीकी निर्देशन में सफलता पूर्वक समपन्न कराया गया है
उनकी पूरी टीम एवं न्यास के सभी सहयोगी एवं निर्णायक मंडल का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 5987 लोगों ने प्रतिभाग किया, प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000 द्वितीय को 5100,