सहसवान बिजली की भारी कटौती से ग्रामीण परेशान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान बिजली की भारी कटौती से ग्रामीण परेशान

Wednesday, June 19, 2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T10:19:48Z
    Share
ब्रेकिंग न्यूज़


 स्लग-- सहसवान बिजली की भारी कटौती से ग्रामीण परेशान 24 घंटे बिजली का दवा सरकार का फेल होता नजर आ रहा हे
                       *संवाददाता शहाना बी*
एंकर - सहसवान क्षेत्र के ग्राम बाजपुर चमनपुर अभनपुर खैरपुर भवानीपुर एवं क्षेत्र में बिजली न मिलने से ग्रामीण भीषण गर्मी के मौसम में परेशान नजर आ रहे हैं जबकि सरकार दावा कर रही है कि 24 घंटे बिजली दी जाए जिसका कोई असर दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है 

वी यु - ग्राम के ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे में मात्र एक या दो घंटे ही बिजली मिल पा रही है उसमें भी कटौती की जा रही है बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस और कोई भी गौर नहीं कर पा रहे लोगों का यह भी कहना है


 कि बिजली उपभोक्ताओं की सप्लाई काटकर ट्वेल्थ धारकों को बिजली दी जा रही है जिससे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और विद्युत विभाग के द्वारा अवैध बिल भेजे जा रहे हैं लोग अपने बिल सही करने जब बिजली केंद्र जाते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की जाती है


ग्रामीणों का आरोप विद्युत विभाग कर रहा है मनमानी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं बच्चे और बूढ़े 


वी यु - बात कर रहे हैं हम तहसील सहसवान विद्युत विभाग की भीषण गर्मी को लेकर क्षेत्र का बहुत बुरा हाल बना हुआ है ऐसी भीषण गर्मी को लेकर सरकार बिजली के दावे कर रही है तो वहीं पर विद्युत विभाग लापरवाही करता नजर आ रहा है

 बच्चों और बूढ़े लोगों का बहुत बुरा हाल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है इस बात को लेकर उपखंड अधिकारी से कई बार शिकायत की गई है

लेकिन उनका भी इस और कोई ध्यान नहीं ग्रामीणों का कहना है बिल तो हम लोग भी भरते हैं और बिल देने में सबसे पहले हमारे क्षेत्र का ही नाम आता है फिर बिजली क्यों नहीं दी जाती
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close