डॉ. उर्मिलेश के 73वें जन्मदिवस पर डीएम व एसएस ने किया पौधरोपण,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डॉ. उर्मिलेश के 73वें जन्मदिवस पर डीएम व एसएस ने किया पौधरोपण,

Saturday, July 6, 2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T11:38:27Z
    Share
डॉ. उर्मिलेश के 73वें जन्मदिवस पर डीएम व एसएस ने किया पौधरोपण,

प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बदायूँ : 06 जुलाई। बदायूं क्लब प्रांगण में शनिवार राष्ट्रीय गीतकार स्व. डॉ. उर्मिलेश की 73वीं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में पौधों के

 पौधारोपण द्वारा अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। शाम प्रारंभ हुये आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि नवागत

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सदस्यों द्वारा दोनों अधिकारीयों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


उन्होंने क्लब प्रांगण में पौधारोपण किया, आयोजन की सराहना करते हुये जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली और पौधारोपण को

 वर्तमान की आवश्यकता समझते हुए पौधौं के संरक्षण पर बल दिया। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने डॉ. उर्मिलेश को बदायूं का गौरव बताते हुये कहा वे अपनी कविताओं से सदैव ज़िंदा रहेंगे। पौधरोपण का आयोजन समय की मांग है


 और क्लब के इस प्रयास से निश्चित रुप से अन्य लोग भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा की डॉ. उर्मिलेश अमर कवि थे उनकी याद में इन कार्यों को उनकी स्मृति में श्रेष्ठ कार्य बताया। उन्होंने क्लब की जानकारी भी ली।


डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि आज हुये पौधों के पौधारोपण को आने वाले दिनों में पूर्णतया सफल बनाया जायेगा, यह पौधे जीवित रहें और बढ़े इस लिए ट्री गार्ड सहित सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रखी गई है। पौधारोपण में क्लब के उपाध्यक्ष डॉ एसके गुप्ता, डॉ. अक्षत अशेष,


सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना, जनसम्पर्क सचिव मनीष सिंघल, नरेश चंद्र शंखधार, डॉ. भास्कर शर्मा, नितिन गुप्ता, डॉ. सौरभ शंखधार, सुशील शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close