संयुक्त निदेशक कार्यालय के आडिटर को ₹30000 रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संयुक्त निदेशक कार्यालय के आडिटर को ₹30000 रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Saturday, July 6, 2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T11:44:52Z
    Share
संयुक्त निदेशक कार्यालय के आडिटर को ₹30000 रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय के ऑडिटर राकेश कुमार वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने ₹30000 की रिश्वत लेते हुए


 रंगे हाथों पकड़ लिया उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज कराया गया। राकेश कुमार वर्मा वर्तमान में काली वाली बरेली का रहने वाला है, जीपीएफ और पेंशन दिलाने के नाम पर रूपेश कुमार मोहल्ला

 चौधरी सराय लालपुर मोड निवासी बदायूं से जीपीएफ फंड एवं पेंशन दिलाने के नाम पर 125000 की डिमांड की थी जब इसकी शिकायत रूपेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम बरेली से की। उन्होंने राकेश कुमार वर्मा पर आरोप लगाया


कि उनकी मां सरोज देवी नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में सेविका के पद से 21 दिसंबर 2023 को रिटायर हुई थी ।जीपीएफ फंड और पेंशन के लिए बदायूं शिक्षा कार्यालय से पत्रावली बरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय को भेजी गई


।कार्यालय का आडीटर राकेश कुमार वर्मा जीपीएफ फंड और पेंशन दिलाने के बदले 125000 की डिमांड कर रहा था रिश्वत की पहली किस्त ₹30000 ते की गई ।चूंकि इसकी शिकायत रूपेश कुमार में एंटी कस्टम टीम बरेली से पहले से ही कर दी


 थी ।₹30000 नगद रिश्वत लेते हुए राकेश कुमार वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पीछे वाले कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।।

 एंटी करप्शन के क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके मकान पर भी ले जाकर उसके घर की भी तलाशी ली गई ।लेकिन वहां तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला ,,उसके खिलाफ कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close