पुलिस लाइन मैदान में चल रही 27वीं अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पुलिस लाइन मैदान में चल रही 27वीं अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता

Saturday, July 6, 2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T11:50:36Z
    Share
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं ।पुलिस लाइन मैदान में चल रही 27वीं अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता

में शुक्रवार को बॉडी बिल्डिंग आर्म रैसलिंग और कुश्ती हुई ।बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 110 किलोग्राम भार में अमरोहा के परमजीत प्रथम स्थान पर रहे ।

आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में 110 किलोग्राम भार में बदायूं के मुकेश देवल पहले स्थान पर रहे ।बॉडी बिल्डिंग पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम भार में बदायूं के जितेश प्रथम और बदायूं के ही दिवेश दूसरे

स्थान पर रहे 60 किलोग्राम भार में बदायूं के अजय प्रथम और सुमित बंसल द्वितीय स्थान पर रहे ।जबकि 65 किलोग्राम भार में बरेली के सिद्धार्थ पहले और संभल के अशोक दूसरे नंबर पर रहे ।

70 किलोग्राम भार में बदायूं के प्रमोद कुमार प्रथम और बरेली के संदीप द्वितीय रहे वहीं 75 किलोग्राम भार में बिजनौर के वतन प्रथम और पीलीभीत के समध द्वितीय 80 किलोग्राम भार में अमरोहा के कपिल प्रथम और बदायूं के कोमेश द्वितीय 85 किलोग्राम भार में बदायूं

के जियाउरहमान प्रथम और पीलीभीत के सुमित भाटी द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।90 किलोग्राम भार में बिजनौर के अजीत भाटी प्रथम और संभल के नितिन द्वितीय100 किलोग्राम भार में पीलीभीत के सुमित प्रथम और बदायूं के पवन कुमार द्वितीय 100 किलोग्राम से अधिक भार

में अमरोहा के परमजीत पहले और बदायूं के विपिन दूसरे स्थान पर रहे ।महिला बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार में बदायूं की पायल कोयड प्रथम और बदायूं की संगीता द्वितीय रही।

 तो 55 किलोग्राम से अधिक भार में बदायूं की बर्षा पहले और यहीं की सोनम दूसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में शैवर अली खान ,आबिद अली और आशु भारती मौजूद रहे उन्होंने एक-एक करके प्रतियोगिताएं कराईं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close