काले बादल छाए रहे, दिन में रुक-रुककर रिमझिम बारिश हुई,दो दिन और हो सकती है बारिश
संवाददाता शहाना बी सहसवान
बदायूं। मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आने वाले दो दिन में जिले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही तेज हवा भी चल सकती हैं।
इससे तापमान एक से दो डिग्री और कम हो जाएगा। शुक्रवार सुबह से काले बादल छाए रहे, दिन में रुक-रुककर रिमझिम बारिश हुई। साथ ही चल रही हल्की हवा ने मौसम को सर्द कर दिया।
शुक्रवार को रिमझिम बारिश के साथ हवा चली। साथ ही दिन भर काले घने बादल छाए रहे। इसकी वजह से दिन में गर्मी का एहसास नहीं हुआ। हालांकि, राहगीरों को कीचड़ होने से दिक्कत हुई।
मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों में जिले में मध्यम गति से बारिश की संभावना है। वहीं नगर पालिका की ओर से नाला सफाई का काम तेज कर दिया