नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए जिला प्रमुख का दायित्व दास कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सत्यम मिश्रा को सोपा गया ।
जिला संयोजक पद की जिम्मेदार पुनः मोहित शर्मा को दी गई ।जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी धर्मेंद्र बाहुबली और नमन गुप्ता को दी गई। विभाग छात्र प्रमुख का दायित्व पायल गिहार को सौंपा गया ।
ब्रज प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग एक से चार जुलाई तक अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। अभाविप के प्रांत अभ्यास वर्ग में बदायूं समेत 15 जिलों के लगभग 240 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को परिषद के सिद्धांत एवं शैक्षणिक संस्थानों में चल रही गतिविधियों से परिचय कराया गया ।राष्ट्र पुनर्निर्माण के संकल्प को दोहराया गया। प्रांत अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन नए दायित्वों की घोषणा की गई ।