मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है - मंडल अध्यक्ष भाजपा रितेश चौहान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है - मंडल अध्यक्ष भाजपा रितेश चौहान

Saturday, July 6, 2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T12:37:52Z
    Share
खुसरो डिग्री कालेज मे हुआ वृक्षारोपण लगाये गये पौधे 

मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है - मंडल अध्यक्ष भाजपा रितेश चौहान 

पेड लगाने के साथ उसका संरक्षक जरूरी है - हाशिर खान 

वगरैन - सैदपुर करेगी रोड स्थित खुसरो डिग्री कालेज सरौरी बगरैन मे वन विभाग की तरफ से वृक्षा रोपण अभियान के तहत वृक्ष लगाये गये , वृक्षारोपण के दौरान मुख्य अतिथि बगरैन भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान ने एक पौधा सभी को जरूर लगाना चाहिए तथा उसका संरक्षण करने का
 संकल्प लेना चाहिए तथा कहा कि प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है मंडल अध्यक्ष भाजपा वजीरगंज अनुज सक्सैना ने कहा कि अगर समय रहते प्राकृतिक को नही बचाया गया

 तो आने वाले दिनो मे पृथ्वी पर निवास करने वाले मनुष्यो को जल तथा बायु संकट से जुझना पडेगा , मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है विना पर्यावरण के मानव जीवन असम्भव है ।

पुलिस चौकी प्रभारी सुपेन्द्र मलिक ने कहा कि पृथ्वी से वृक्षो के कम होने से लोगो के स्वास्थ पर बुरा असर पड रहा है मनुष्य की आदते वेवजहा पानी वर्वाद करना पॉलिथीन का प्रयोग वृक्षो की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है उप क्षे व अ विसौली

 हाशिर खा ने कहा कि वृक्षा रोपण के साथ ही लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से क्षेत्र मे वनविभाग द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्षा रोपण कराया जा रहा है । तथा उनके संरक्षण का संकल्प कराया जा रहा है


व्यस्थापक तथा आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन मे 1 पेड जरूर लगाना चाहिए तथा उसका रख रखाव नियमित करना चाहिए , एक पेड दस लोगो को आक्सीजन . जीवन देता है

पर्यावरण को प्रदूषण से जरूर बचाना है पेड़ पौधो से हमे विभिन्न प्रकार की औषधिया मिलती है चाहे कोई भी दवा हो कही न कही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियो से जुडी होती है , पर्यावरण को बचाना हमारी ' जिम्मेदारी है !

 वृक्षारोपण के दौरान मंडल अध्यक्ष भाजपा रितेश चौहान प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष वजीरगंज अनुज सक्सैना पुलिस चौकी प्रभारी सुपेन्द्र मलिक व्यवस्थापक ठा वेदपाल सिंह महेश गुप्ता उप क्षेत्रीय वन


अधिकारी हाशिर खान अकेश शर्मा शगुन पाराशर वीट प्रभारी सैदपुर नत्थू लाल वीट प्रभारी वजीरगंज दीपक वास्णेय राशिद खान सुमित कुमार मोहित कुमार पवन चौहान माजिद खान धीरेश सिंह अनिल शर्मा कु शीला मोरपाल यादव मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close