कब मिलेगी मुक्ति बदायूं मेरठ राज्यमार्ग पर अवैध टेंपों ठेलें खोमचो से।
सहसवान। बदायूं मेरठ राज्य मार्ग जो नगर के मोहल्ला अकबराबाद नसरुल्लागंज के बीचो-बीच से निकलने वाले राज्यमार्ग अकबराबाद चौराहे पर डग्गामार वाहनचालकों के करण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
जिसमें आने जाने वाले वाहानों जैसे रोडवेज बस, कार भारी वाहन एवं राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही इन डग्गामार वाहनों की वजह से बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर लंबी लंबी गाड़ियों की लाइन भी लग जाती जिससे जाम की स्थिति हो जाती है।
जिसमें लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है।कई बार पुलिस की बड़ी कार्रवाई डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी की गई उसके बावजूद भी यह लोग बीच रोड पर अपने अपने डग्गामार वाहनों को खड़ा करके सवारियां ढोने का काम करते हैं,
और अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े निर्देशों के साथ कहते नजर आ रहे हैं किसी भी जगह डग्गामार वाहनों का अवैध स्टैंड नहीं होना चाहिए 48 घंटे के अंदर ऐसे स्टैंडों को चिन्हित कर हट जाना चाहिए लेकिन अकबराबाद चौराहे पर आज भी अवैध ऑटो चालकों ने अपना स्टैंड बना रखा है।
जिसके कारण हर समय जाम लगा रहता है। सवाल उठता है कि आखिर बीच राज्यमार्ग पर अवैध ऑटो स्टैंड बिना परमिशन के बना रखा है इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सहसवान डॉ राजेश से वार्ता की गई
तो उन्होंने कहा जाम किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द ही अभियान चला कर अकबराबाद चौराहे पर दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण, ठेले खोमचे हटाए जाएंगे साथ ही दुकानदारों को भी चेतावनी दी जाएगी