परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के पंजीयन के शिविर विकास

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के पंजीयन के शिविर विकास

Wednesday, July 3, 2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T14:20:42Z
    Share
नेशनल 24 लाइव न्यूज़।बदायूं ।जिला दिव्यांगजन

 सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया ।कि जनपद में पंजीकरण परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के पंजीयन के शिविर विकास


 खंड मुख्यालय पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम‌ (एल्मिक ) कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग


 सहायक उपकरण( ट्राई साइकिल, बैसाखी व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, एम‌आरकिट व स्मार्टकेन आदि) उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाने के लिए पंजीकरण परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

जिसके अनुसार जनपद के विकास खंड मुख्यालय पर शिविर लगाए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि विकास खंड मुख्यालय सलारपुर 01 जुलाई ,जगत व उसावां 02 जुलाई ,दातागंज व समरेर 03 जुलाई ,


वजीरगंज व बिसौली 04 जुलाई ,म्याऊं व।आसफपुर 05 जुलाई ,अंबियापुर व इस्लामनगर 06 जुलाई, सहसवान व दहगवां‌ 08 जुलाई और उझानी व कादर चौक विकासखंड मुख्यालय पर 09 जुलाई का शिविर का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया


 कि पंजीकरण परीक्षण शिविर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के पंजीयन के लिए नवीनतम एक पासपोर्ट फोटो दिव्यंगता दर्शाता आधार कार्ड यूडी आईडी कार्ड (अनिवार्य) आय प्रमाण पत्र 22,500 प्रतिमाह से कम हो


 (राजस्व विभाग सांसद विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त) आदि की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है ।उन्होंने बताया कि पंजीकरण शिविर में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना पंजीकरण कर सकते 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close