पांच दिन तक बारिश होने की संभावना
संवाददाता चिराग शर्मा
बदायूं। जिले में आने वाले पांच दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। साथ ही बृहस्पतिवार से तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। मंगलवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।
जिले में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार बारिश हो रही है। इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। आईएमडी ने अभी रविवार तक का मौसम को लेकर अनुमान जारी किया है।
इसके अनुसार आने आने वाले पांचों दिन जिले में बारिश होगी। बुधवार, शनिवार और रविवार को तेज बारिश हो सकती है। साथ ही 15-16 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा भी चलने का अनुमान जताया है।
दिनभर हुई बारिश से शहर हुआ जलमग्न
बदायूं। शहर में मंगलवार को तड़के से सुबह नौ बजे तक तेज बारिश हुई। उसके बाद में पूरे दिन रूक-रूककर होती रही।
शहर में नाले चोक होने की वजह सड़कों पर जलभराव हो गया। राहगीरों को आने जाने में दिक्कत हुई।
बारिश की वजह से गांधी मैदान में जलभराव हो गया। वहीं छह सड़का से लेकर शिव मंदिर,
परशुराम चौक से सकरी क्लीनिक होते हुए शिव मंदिर तक, पनबाड़ी आदि में जलभराव से लोगों को परेशान हुई। सुबह के समय छह सड़क से शिव मंदिर वाले रोड पर स्थिति कुछ दुकानों में पानी भर गया।
सड़क पर पानी कम होने पर दुकानदारों ने बाल्टी की मदद से पानी बाहर निकाला
धान की करें किसान रोपाई, उचित समय
बदायूं। जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। ऐसे में धान की रोपाई का काम पूरा कर लें। यह उचित समय है।
अरहर, लाल चना की फसल जहां पर भी हो। उस खेत में जलभराव न होने दे। अन्यथा की स्थिति में फसल खराब हो सकती है। मंगूफली की बुआई का काम पूरा करें।