कंट्रोल रूम नम्बर पर दें सत्संग में गए परिजनों की जानकारी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कंट्रोल रूम नम्बर पर दें सत्संग में गए परिजनों की जानकारी

Wednesday, July 3, 2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T13:08:58Z
    Share

कंट्रोल रूम नम्बर पर दें सत्संग में गए परिजनों की जानकारीl

बदायूँ : 03 जुलाई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 जुलाई 2024 को लगभग 2.00 बजे अपरान्ह में जनपद हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुए

 भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है और काफी संख्या में व्यक्ति घायल हुए हैं।
 इस सम्बन्ध में उन्होंने जनमानस से अपील की है

 कि यदि उनके घर परिवार/मोहल्ले से यदि कोई व्यक्ति भोले बाबा के सत्संग में गया हो तो उसकी सूचना जनपद स्तर पर

 संचालित कन्ट्रोल रूम के नं0 05832-266054 एवं मोबाइल नं0-7505389289 पर सूचना देने अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close