डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक

Wednesday, July 3, 2024 | July 03, 2024 Last Updated 2024-07-03T13:14:53Z
    Share
डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक


बदायूँ : 03 जुलाई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में माध्यमिक विद्यालयों में संचालित प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक करते हुए बताया

 कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भी प्रोजेक्ट अलंकार अन्तर्गत कार्य कराया जा सकते हैं। इस अवसर पर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कुल 253.30 लाख रुपए के 06 प्रस्तावों का अनुमोदन


 कर मानकानुसार धनराशि आवंटित किए जाने हेतु शिक्षा निदेशक माध्यमिक उ0प्र0 को संदर्भित किए जाने का निर्णय लिया गया।
जनपद स्तरीय समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट अलकार के अन्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार,


 मरम्मत, पुनर्निर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं हेतु सहयोगी अनुदान योजना के अन्तर्गत विद्यालयों द्वारा प्रस्तावित कार्य/आगणन का अनुमोदन/परीक्षण तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा किये जाने के उपरांत

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर व अनुमोदन प्राप्त कर धनराशि आवंटन हेतु शिक्षा निदेशक माध्यमिक को प्रेषित किया जाता है।



उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, अधिशासी अभियंता प्रा०खण्ड लो०नि०वि० सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव व वित्त एवं लेखाधिकारी (मा०शि०) सदस्य होते हैं।

उन्होंने बताया कि शासनादेश के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों जिनकी संचालन अवधि दिनाँक 01 अप्रैल 2023 को 75 वर्ष (मान्यता की तिथि से) अवधि पूर्ण हो गयी तथा विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है


, विशेष परिस्थितियों में जिला स्तरीय समिति की संस्तुति पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के अनुमोदनोंपरांत 75 वर्ष से कम अवधि के ऐसे विद्यालय जिनके भवन अत्याधिक जर्जर है, को भी जनपद स्तरीय समिति की संस्तुति पर सम्मिलित किया


 जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्य हेतु 75 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी तथा 25 प्रतिशत धनराशि मैनेजमेंट द्वारा दी जाएगी।



उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय समिति के समक्ष तहसील स्तर से जांच कर 06 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिसका अनुमोदन कर प्रस्तावित निर्माण कार्यों आगणित धनराशि के आधार पर मानकानुसार धनराशि आवंटित किए


 जाने हेतु शिक्षा निदेशक माध्यमिक उ0प्र0 को संदर्भित किए जाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि पन्ना लाल नगर पालिका इण्टर कॉलेज, सहसवान हेतु 39.78 लाख रुपए, एन०ए० इण्टर कॉलेज बिल्सी हेतु 32.26 लाख रुपए,


प्रमोद इण्टर कॉलेज सहसवान हेतु 13.07 लाख रुपए, मुन्ना लाल इण्टर कॉलेज वजीरगंज हेतु 29.39 लाख रुपए, राधेलाल इण्टर कॉलेज कछला हेतु 14.60 लाख रुपए एवं त्रिवेणी सहाय इण्टर कॉलेज आसफपुर हेतु 124.20 लाख रुपए हैं। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close