जल जीवन मिशन ठेकेदार ने गांव को बनाया नर्क से भी बदतर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जल जीवन मिशन ठेकेदार ने गांव को बनाया नर्क से भी बदतर

Thursday, July 4, 2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T13:47:00Z
    Share
जल जीवन मिशन ठेकेदार ने गांव को बनाया नर्क से भी बदतर

रामपुर। आपको बताते चलें कि मिलक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लोहा पट्टी भागीरथ गांव में 2 साल से काम चल रहा है जिसको लेकर गांव वालों का घर से निकलना भी मुश्किल बन गया है। ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान पति ने बताया कि इसकी शिकायत हमारे द्वारा प्रशासन से कई बार की जा चुकी है लेकिन प्रशासन की कान पर जूं अभी तक नहीं रैंगी। गांव की स्थिति यह है कि यदि रात में किसी कार्य से कोई ग्रामीण घर से बाहर जाए तो वह चोटिल हुए बिना लौटता नहीं है क्योंकि गांव की सड़कों पर दोनों साइडों से नली होती ही है लेकिन जल निगम द्वारा एक नाली तीसरी बीच में बना रखी है जिसमें दलदल बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव को जिंदा नर्क बना डाला है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह गांव वाले और यह फोटो बयां कर रहे हैं। हकीकत तो यह है कि सरकार की इस योजना को जल निगम पलीता लगा रहा है। सारे कार्यों का हवा में अधिकारियों द्वारा सत्यापन कर फाइलों को आगे बढ़ा दिया जाता है जबकि पीछे देखो तो कोरा कागज ही दिखाई देगा। ग्रामीणों के लिए यह योजना जी का जंजाल बनकर रह गई है। पिछले 2 साल से हर घर जल योजना के तहत यहां कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक अधूरा पड़ा है। अभी तक एक बूंद भी अपनी किसी को नसीब नहीं हो पाई है। यदि गांव में पाइपलाइन कहीं कहीं बिछाई गई है तो वह रोड सीमेंटेड नहीं किया गया है जिससे सड़कों पर गहरी गहरी नाली वह गड्ढे बने हुए हैं जिस कारण उसे जगह कीचड़ दलदल इकट्ठी हो गई है


जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब हम यहां पर काम करने वाले ठेकेदार से काम जल्दी व सही से करने को बोलते हैं तो वह कहता है कि हम भी बीजेपी के नेता है जो कर मिले सो कर लो। अब इस बीच यदि गांव की सड़कें गंदे पानी या गढ़ों में जमा कीचड़ से लवालव है जिसमें चलना भी ग्रामीण की मजबूरी कहे या जरूरी इसका जवाब कौन देगा जल निगम या ठेकेदार यह पूछता है नेशनल 24 लाइव न्यूज़।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close